RRB NTPC Exam Date 2020 : वायरल हुई नई रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा तिथि पर सरकार ने दी टिप्पणी

 RRB NTPC Exam Date 2020 : वायरल हुई नई रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा तिथि पर सरकार ने दी टिप्पणी

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 28 जुलाई 2021 से शुरू होने जा रही है। सरकार ने भी वायरल हुई इस खबर पर मुहर लगा दी है। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पहले घोषणा की थी कि 15 दिसंबर से एनटीपीसी भर्ती परीक्षा शुरू होगी लेकिन बोर्ड ने सबसे पहले मिनिस्ट्रियल एंड आइसोलेटेड कैटेगरी के पदों की भर्ती परीक्षा कराने का फैसला लिया। भारत सरकार के प्रेस सूचना कार्यालय ने इस खबर को बिल्कुल सही करार दिया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि आरआरबी ने एनटीपीसी भर्ती परीक्षा का नया शेड्यूल जारी किया है। अब ये परीक्षा 28 जुलाई से मार्च 2021 तक होगी।

RRB NTPC 2020 Recruitment, Apply Online, Application Form, Exam Dates,  Syllabus


सरकार की फैक्ट चैक ऑर्गेनाइजेशन पीआईबी फैक्ट चैक ( PIB Fact Check ) ने रेलवे भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के बीच वायरल हुई इस खबर को सही ठहराते हुए ट्वीट किया – ”रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने मीडिया के साथ बातचीत में एनटीपीसी 2020 परीक्षा के नए शेड्यूल की घोषणा की है। आरआरबी एनटीपीसी भर्ती परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक चलेगी।”
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136INSTAGRAM-https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -