UAE और सऊदी अरब के 6 दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए नरवाने

 UAE और सऊदी अरब के 6 दिवसीय दौरे के लिए रवाना हुए नरवाने

सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने मंगलवार की संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी अरब की छह दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। इस यात्रा से सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। ऐसा पहली बार है जब कोई सेना प्रमुख खाड़ी देशों में जा रहा है। वह इस दौरे के दौरान वहां के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

Army Chief General Narwane leaves for six days visit to UAE and Saudi Arabia

सेना द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, नरवाने 13 व 14 दिसंबर को सऊदी अरब में रहेंगे। उन्होंने कहा, “यह एक ऐतिहासिक यात्रा है, ऐसा पहली बार होगा जब कोई भारतीय सेना प्रमुख यूएई और सऊदी अरब के दौरा कर रहे हैं।”

भारत की कूटनीति को बढ़ावा देने के लिए सेनाध्यक्ष एमएम नरवाने आज यूएई और सऊदी  अरब के छह दिवसीय यात्रा के लिए हुए रवाना | BHN News

उन्होंने बताया कि सेना प्रमुख एमएम नरवाने, 9 से 10 दिसंबर को सयुंक्त अरब अमीरात में होंगे। इस दौरान वह वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों से मुलाकात करके भारत-यूएई के रक्षा संबंधों को और बेहतर करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

दूसरा दौरे के चरण के लिए वह 13-14 दिसंबर को सऊदी अरब की यात्रा करेंगे। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच के सुरक्षा सम्बंधित मामलों को बेहतर बनाने के लिए बैठक करेंगे|

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -