दिल्लीवालों को सुबह-सुबह झेलनी पड़ी बारिश की मार, तापमान घटने से ठंड में भी हुआ इजाफा

 दिल्लीवालों को सुबह-सुबह झेलनी पड़ी बारिश की मार, तापमान घटने से ठंड में भी हुआ इजाफा

दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह घना कोहरा छाया रहा, जबकि कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई। घने कोहरा की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम रही।

11 डिग्री रहा आज सुबह का न्यूनतम तापमान

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के निवासियों ने शनिवार सुबह आईटीओ, वजीराबाद, मजनूं का-टीला, तुगलकाबाद जैसे कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के साथ आसमान में बादल छाए रहे। भारत के मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

आज दिन भर छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग ने आज दिनभर आसमान में बादल छाए रहने और बारिश होने की आशंका जताई की है। आईएमडी के अनुसार, अगले दो घंटों के दौरान दक्षिण-दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली, द्वारका, आईजीआई एयरपोर्ट, चांदपुर, बिजनौर, नजीबाबाद और सहारनपुर में हल्की तीव्रता की बारिश होने की उम्मीद है।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -