किसानों के गुस्से पर अब तक कंट्रोल नहीं, पंजाब बीजेपी नेताओं के साथ शाह की बैठक

 किसानों के गुस्से पर अब तक कंट्रोल नहीं, पंजाब बीजेपी नेताओं के साथ शाह की बैठक

किसान आंदोलन का आज 18वां दिन है, किसान जहां तहां डटे हुए हैं, और अपने आंदोलन को तेज करने का ऐलान कर रहे हैं| आज राजस्थान के किसानों ने भी आंदोलन में शामिल होने का ऐलान किया है|

किसानों ने कहा है कि वो जयपुर दिल्ली हाईवे आज ब्लॉक करेंगे, इसके साथ ही 14 दिसंबर को किसानों ने भूख हड़ताल करने की भी धमकी दी है| इस बीच आम लोगों के लिए राहत भरी खबर ये है कि कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के प्रदर्शन के चलते 12 दिन से बंद पड़े दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर को अब खोल दिया गया है|

शनिवार को किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की, इसके बाद बॉर्डर खोलने पर सहमति बनीं|

संबंधित खबर -