सर्दियों में हरे मटर की कचौरी को बनाए नाश्ते का हिस्सा, स्वाद के साथ सेहत का भी रखें ख्याल

 सर्दियों में हरे मटर की कचौरी को बनाए नाश्ते का हिस्सा, स्वाद के साथ सेहत का भी रखें ख्याल
इन सर्दियों में बनाएं हरे मटर की खस्ता कचौरी |Green Peas Khasta Kachori -  YouTube

सर्दियों में नाश्ते में हरे मटर की कचौरियां बेहद पसंद की जाती है। इन कचौरियों की खासियत यह है कि यह बनाने में जितनी आसान होती हैं, खाने में उतनी ही टेस्टी । जानते हैं कैसे बनाई जाती है खस्ता हरे मटर की कचौड़ी-

हरे मटर की कचौरियां बनाने के लिए सामग्री-

कचौरी की स्टफ़िंग के लिए-

ताजे हरे मटर और आटे से बनाएं टेस्टी खस्ता मटर कचोरी, ये है बनाने का आसान  तरीका - Youth Trend

-500 ग्राम हरी मटर उबली हुई

-उबले हुए 2 आलू मध्यम आकार के

-50 ग्राम हरी धनिया की पत्तियां

-10 ग्राम लहुसन की पत्तियां

-5 हरी मिर्च

-1 टेबलस्पून जीरा

-1/2 टीस्पून हींग

-नमक स्वादानुसार

-250 ग्राम तेल

कचौरी का आटा गूंधने के लिए-

Matar Kachori Recipe | मटर कचौरी रेसिपी

-500 ग्राम आटा

-2 टेबलस्पून घी

-1/2 टीस्पून नमक

-1/2 कलौंजी

कचौरी का आटा गूंधने की विधि-

Toovar/Tuar Lilva & Matar Kachori - Gujarati Stuffed Lilva Kachori - Tea  Time Snacks Recipe - YouTube

कचौरी का आटा गूंधने के लिए सूखे आटे में नमक, कलौंजी और घी डालकर उसे अच्छी तरह से मिला लें। अब आटे को हल्के गुनगुने पानी से मुलायम गूंध लें।

कचौरी की स्टफिंग तैयार करने की विधि-

हरे मटर की खस्ता कचौरी तैयार करने के लिए सबसे पहले मटर और आलू को एक साथ मैश कर दें। अब धनिया, लहसुन और मिर्च को मिक्सर में पीसकर उसकी चटनी बना लें। जीरा को भूनकर उसका पाउडर बनाकर उसे भी चटनी के साथ अच्छी तरह से मिला दें। अब एक पैन में दो टेबलस्पून तेल गर्म करके उसमें हींग डालें। तैयार स्टफिंग को पैन में डालकर हल्का सा भून लें। अब इस स्टफिंग को एक प्लेट में निकालकर ठंडा कर लें।

हरे मटर की कचौरियां पकाने का तरीका-

हरा मटर की कचौरी | Hare Matar Ki Puri । Green Peas Puri | Matar Kachori in  Hindi - YouTube

हरे मटर की कचौरियां तैयार करने के लिए सबसे पहले आटे से मध्यम आकार की लोइयां बना लें। अब इसमें मटर की स्टफ़िंग भरकर अच्छी तरह से बंद कर दें, ताकि स्टफ़िंग बाहर ना निकल सके। अब एक पैन में तेल गर्म करके उसमें कचौरियों को बारी-बारी से तल लें। आपकी मटर की कचौरी बनकर तैयार हैं, इन्हें गर्मागर्म धनिया व पुदीना की चटनी के साथ सर्व करें।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984319136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h583n

संबंधित खबर -