जकरबर्ग से बोले मुकेश अंबानी- अगले 20 साल में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में होगा

 जकरबर्ग से बोले मुकेश अंबानी- अगले 20 साल में भारत दुनिया की टॉप 3 इकोनॉमी में होगा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि अगल 20 साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन इकोनॉमी में शामिल होगा| फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग के साथ एक वीडियो संवाद में उन्होंने यह बात कही|

Mark Zuckerberg | Biography & Facts | Britannica

फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग ने कहा कि उन्हें भारत के भविष्य में काफी भरोसा है, इसलिए उन्होंने भारत में निवेश किया है| मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो और फेसबुक दोनों मिलकर वैल्यू एडेड क्रिएटर बन सकते हैं|व्हाट्सऐप के करोड़ों सब्सक्राइबर हैं, जियो के करोड़ों ग्राहक हैं|

क्या कहा मुकेश अंबानी ने

Facebook buys 10% stake in Reliance Jio: Here's what Mark Zuckerberg, Mukesh  Ambani have to say

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो मार्ट रिटेल अवसरों को भुनाकर हमारे छोटे शहरों कस्बों के छोटे दुकानदारों को जोड़ेगा और इससे लाखों नए रोजगार पैदा होंगे|

उन्होंने कहा कि जियो देश के सभी स्कूलों को जोड़ने की कोशिश कर रहा है| इसी तरह हेल्थकेयर के क्षेत्र में हम सभी अथॉरिटी के साथ मिलकर उन्हें टेक्नोलॉजी टूल मुहैया कराने की कोशिश कर रहे हैं|

संबंधित खबर -