गश्ती में लापरवाही बरतने पर गिरी गाज, 5 थानाध्यक्षों का वेतन कटा और चार सिपाही सस्पेंड
बिहार के बेतिया शहर में रात्रि गश्ती के दौरान ड्यूटी से लापता मिले चार सिपाही को पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने बुधवार को निलंबित कर दिया है।
वहीं होमगार्ड के दो जवानों को भी छह माह के लिए कर्तव्य से वंचित कर दिया गया है। जबकि मुफस्सिल, मझौलिया, योगापट्टी, गौनाहा व कालीबाग थानाध्यक्ष के वेतन से छह हजार रुपये की कटौती की गयी है।
पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने मंगलवार रात गश्ती की जांच करने निकले थे। इस दौरान चार सिपाही ड्यूटी से गायब मिले। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। वहीं ड्यूटी से लापता होमगार्ड के दो जवानों को भी छह माह तक के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि चरित्र सत्यापन के कार्य में लापरवाही बरतने के कारण आरटीपीएस अधिनियम 2011 के तहत मुफस्सिल, मझौलिया, योगापट्टी, गौनाहा व कालीबाग थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गयी है। उनके वेतन से छह हजार रुपये की कटौती की गयी है। पुलिस कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।