औरंगाबाद में संपत्ति विवाद को लेकर एक मासूम की हत्या
बिहार के औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र के चरण गांव में एक साल के बच्चे की हत्या कर दी गई। मृतक
की पहचान चरण निवासी हरिओम सोनी के बेटे के रूप में की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार हरिओम सोनी के पिता और उसके चाचा के बीच कुछ विवाद चल रहा था। गाँव केलोगों ने बताया के ये विवाद सम्पत्ति को लेकर था। बुधवार की रात हरिओम सोनी की पत्नी और उसकी भाभी
के बीच बहस हुई थी। रात में ही किसी समय बच्चे को उठाकर शौचालय की टंकी में फेंक दिया गया। बच्चे की मां ने उसे खोजना शुरू किया तो वह नहीं मिला।
अहले सुबह लोगों की भीड़ जुटने लगी। किसी तरह से परिजनों को पता चला कि बच्चे को शौचालय की टंकी मेंफेंक दिया गया है। माली थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई और ग्रामीणों की मौजूदगी में शौचालय की टंकी में
एक व्यक्ति को उतारा गया जहां से बच्चे की लाश बरामद हुई। इसके बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल होगया। ग्रामीणों ने इस घटना की निंदा की। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
माली थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि इसकी छानबीन की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही अपराधी
को सजा मिलेगी|