IIT प्रोफेसर को पं. दीनदयाल सम्मान, ट्रेन-मवेशी की टक्कर रोकने के लिए तैयार किया सिस्टम
पंडित दीनदयाल उपाध्याय टेलीकॉम स्किल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2018 के लिए इस वर्ष भारतीय दूरसंचार प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन विभाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली के सुब्रत कर का चयन किया गया है| सुब्रत ने ट्रेन से मवेशियों की टक्कर रोकने वाला सिस्टम तैयार किया है जिसके लिए उन्हें यह सम्मान मिला है| उन्हें पुरस्कार के साथ 30,000 रुपये की धनराशि भी दी गई|
केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन्हें पुरस्कार और 30,000 रुपए की धनराशि प्रदान की| पंडित दीनदयाल उपाध्याय टेलीकॉम स्किल एक्सीलेंस अवॉर्ड को टेलीकॉल स्किल इकोसिस्टम को प्रेरित करने के लिए 2017 में डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशंस (संचार मंत्रालय) द्वारा शुरू किया गया था|
इस अवॉर्ड का उद्देश्य टेलीकॉम स्किलिंग, टेलीकॉम सर्विसेज, टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग, टेलीकॉम एप्लीकेशन के क्षेत्रों में अपने विशेष योगदान देने वाले स्किल्ड लोगों को कृषि, वाणिज्य, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए टेलीकॉम डिपेंडेंट सेक्टर समाधानों को तैयार करने के लिए प्रेरित करना है|
डॉ. सुब्रत कर को ट्रेन-पशु टकराव को रोकने के लिए बड़े पैमाने पर सेंसर नेटवर्क का सिस्टम तैयार करने के लिए सम्मानित किया गया है| यह सिस्टम जानवरों के सामान्य आवागमन में हस्तक्षेप किए बिना काम करता है, जिससे वन्यजीव संरक्षण में मदद मिलती है| ट्रेन से टकराकर हाथी की मौत को रोकने के लिए उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में पायलट फेज के तहत यह सिस्टम लगाया गया है|