नेचुरल ग्लो पाने के लिए सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं हल्दी का उबटन

 नेचुरल ग्लो पाने के लिए सप्ताह में एक बार जरूर लगाएं हल्दी का उबटन

दाग-धब्बों के बिना चमकती हुई स्किन किसे अच्छी नहीं लगती लेकिन ऐसी स्किन ज्यादातर लोगों की नहीं होती। इसकी कई वजह हैं, लेकिन चेहरे पर केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल इनमें से एक ऐसी वजह है जिससे चेहरे की रंगत दिनों-दिन अपनी सुन्दरता खोने लगती है।

Know your haldi and how to get its benefits | Lifestyle News,The Indian  Express

 आज हम आपको आयुर्वेद के अनुसार ऐसी औषधी के बारे में बता रहे हैं जो स्किन के लिए किसी ग्लोइंग टॉनिक की तरह है। हल्दी को सेहत के साथ स्किन के लिए भी काफी कारगर माना जाता है। ऑयली, ड्राई या फिर सेंसिटिव तीनों तरह की स्किन के लिए हल्दी एक ब्यूटी किट की तरह काम करती है। आइए, जानते हैं हल्दी के स्किन केयर उपाय……


हल्दी के पोषक तत्व 

Turmeric (Haldi) Has Benefits Galore: Immunity, Digestion And More -  Sentinelassam


हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरिया और एंटीफंगल तत्व होते हैं जो शरीर को रोगों से लडऩे की शक्ति प्रदान करते हैं। इसके अलावा इसमें प्रोटीन, फायबर, विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, कैल्शियम, कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम व जि़ंक जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं।

-हल्दी में ऐंटिसेप्किट और ऐंटी-बैक्टीरियल खूबियां होती हैं। हल्दी को चंदन और नींबू के रस में मिलाकर फेस

turmeric-can-stop-colon-cancer-growth

पैक बनाएं और 10 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें। फिर हल्के गर्म पानी से धो दें। मुहांसों के दाग भी हल्दी 15 मिनट तक चेहरे पर हल्दी का लेप लगाने से कम हो जाते हैं। आप दो टेबलस्पून बेसन में आधा चम्मच हल्दी और तीन चम्मच फ्रेश यॉगर्ट मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। सूखने के बीद इसे ठंडे पानी से धो दें।

-बढ़ती उम्र के साइड इफेक्ट्स को रोकने के लिए भी हल्दी आपकी सहेली बन सकती है। हल्दी को दूध या यॉगर्ट में मिलाकर चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। फिर गुनगुने पानी से धो दें।

-चेहरे पर बनीं झुर्रियां कम करने के लिए हल्दी, चावल के पाउडर, कच्चे दूध और टमाटर के रस को मिलाएं और 30 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद चेहरा गुनगुने पानी से धो लें।

संबंधित खबर -