जारी हुआ हरियाणा नीट काउंसलिंग राउंड-2 का परिणाम

 जारी हुआ हरियाणा नीट काउंसलिंग राउंड-2 का परिणाम

हरियाणा में एमबीबीएस 2020 में मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट 2020 की काउंसलिंग की राउंड-2 का रिजल्ट जारी हो गया है। हरियाणा नीट काउंसलिंग का रिजल्ट डायरेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (DMER) जारी करता है।

Haryana NEET Counselling 2020 Round 2 result declared on  uhsrugcounselling.com

हरियाणा के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की लेने कोशिश में जुटे छात्र अब सेकंड राउंड काउंसलिंग में खाली सीटों की लिस्ट भी देख सकते हैं। सेकंड राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर से शुरू हुए थे। इससे पहले काउंसलिंग के दो राउंड ऑनलाइन आयोजित हो चुके हैं। हालांकि मॉप अप राउंड ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा।

काउंसलिंग मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद योग्य छात्र कॉलेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। छात्रों को सीट अलाटमेंट हरियाणा नीट 2020 काउंसलिंग के आधार पर और छात्रों की च्वॉइस के आधार पर होगा।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -