SBI में निकली स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की 489 वैकेंसी

देश के सबसे बड़े बैंक SBIएसबीआई ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 489 पदों पर वैकेंसी निकाली है| ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 22 दिसंबर से शुरू हो गयी है| इसके लिए 11 जनवरी 2021 तक sbi.co.in/careers पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है|

नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इन पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित हो सकती हैं जिसके एडमिट कार्ड 22 जनवरी से जारी किये जा सकते हैं| रिक्त पदों में फायर इंजीनियर, डिप्टी मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर, मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, सिक्यूरिटी अनालिस्ट,आईटी सिक्यूरिटी एक्सपर्ट व अन्य पद शामिल हैं|
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n