“देखो अपना देश” के तहत आईआरसीटीसी करवाएगी गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े धर्मस्थलों पर स्पेशल यात्रा
भारतीय रेलवे खान एवं पर्यटन निगम आईआरसीटीसी द्वारा, “देखो अपना देश” के तहत बहु प्रचलित बौद्ध सर्किट का टूर लेकर आई है। आईआरसीटीसी के संयुक्त महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने आज यहां बताया कि नई दिल्ली से 16 जनवरी को चलने वाली सात रात एवं आठ दिन की यात्रा में गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े बौद्ध धर्म स्थलों, लुंबिनी, सारनाथ, राजगीर, नालंदा, बोधगया, श्रावस्ति, कुशीनगर की यात्रा करवाई जाएगी। ध्यान रहे यह सभी धर्म स्थल भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि यह सभी स्थान बौद्ध धर्म में अति महत्वपूर्ण माने जाते हैं, इन्हीं स्थानों की यात्रा लेकर आईआरसीटीसी ने ..देखो अपना देश.. के अंतर्गत यह टूर संचालित किया है। यह यात्रा दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से 16 जनवरी को शुरू होकर विभिन्न बौद्ध धर्म स्थलों की सैर कराने के बाद आगरा में ताजमहल का दृश्यवलोकन भी करवाएगी तथा 23 जनवरी को दिल्ली वापस पहुंचेगी।उन्होंने बताया कि यह यात्रा आईआरसीटीसी के स्पेशल रेक में संचालित होगी, जो कि अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस ट्रेन में आधुनिक पैंट्री कार, रेस्टोरेंट, स्नानघर, वाईफाई आदि तमाम सुविधाएं उपलब्ध है।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
INSTAGRAM-