BHU में बेटे का दाखिला कराने जा रहे परिवार के चार लोगों की मौत,कार और ट्रक में हुई थी भिड़ंत

 BHU में बेटे का दाखिला कराने जा रहे परिवार के चार लोगों की मौत,कार और ट्रक में हुई थी भिड़ंत

सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में एनएच-33 पर कार दुर्घटना में आदित्यपुर के मांझी टोला निवासी टिस्कोकर्मी प्रभात प्रसाद की पत्नी, पुत्र, पुत्री एवं साले की मौत हो गयी।

वहीं, एक महिला व एक बच्चा समेत दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। प्रभात का परिवार पुत्र का नामांकन दाखिला बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में मेडिकल कॉलेज में कराने के लिए जा रहा था। हादसा सोमवार दोपहर लगभग एक बजे दारुदा के पास हुआ।

ट्रक से भिड़ी विस्टा कार

आगे चल रही प्रभात की कार तमाड़ के करीब पहुंच गयी थी, जबकि पीछे-पीछे चल रही विस्टा कार (जेएच 05 एएक्स 9279) दारुदा के पास खड़े ट्रक के पीछे से जा टकरायी। इस घटना में प्रभात की पत्नी ममता रानी, पुत्र अमन, पुत्री मधु एवं साले अभय की मौके पर मौत हो गयी। वहीं, कार में सवार प्रभात कुमार की साली सविता व एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुत्र का मेडिकल में दाखिला कराने बनारस जा रहे थे इंजीनियर प्रभात

टाटा स्टील के इलेक्ट्रिकल विभाग के इंजीनियर प्रभात प्रसाद अपने पुत्र का बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में मेडिकल में दाखिला कराने के लिए मांझी टोला स्थित घर से पत्नी, पुत्र, पुत्री, साली, उनके दो बच्चे तथा सास-ससुर के साथ दो गाड़ियों में निकले थे।

सुबह 11 बजे मांझी टोला चांदनी चौक स्थित आवास से दोनों गाड़ियां रवाना हुई थीं। लेकिन, चौका से आगे साले की विस्टा कार दुर्घटना की शिकार हो गयी और चार की मौत हो गयी।

बिहार के नालंदा जिले के हेमंतपुरा है पैत्रिक गांव

प्रभात कुमार मूलत: बिहार के नालंदा जिले के बिहारशरीफ के पास हेमंतपुरा के रहनेवाले हैं। प्रभात कुमार पूर्व में एसटाइप में रहते थे। इसके बाद वे मांझी टोला के चांदनी चौक के पास अपना मकान बना कर वहीं रहते हैं।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -