अली फज़ल के जन्मदिन पर जानें क्यों ऋचा को प्रपोज करने वक़्त नर्वस थे अली फजल?

 अली फज़ल के जन्मदिन पर जानें क्यों ऋचा को प्रपोज करने वक़्त नर्वस थे अली फजल?

एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में ऋचा चड्ढा ने बताया था कि उनकी ओर से प्रपोज करने के तीन महीने बाद अली ने उनसे प्यार का इजहार किया था।

Ali Fazal on Death on the Nile: No need to pull your own people down -  entertainment

ऋचा के प्रोपोज़ल के 3 महीने बाद आया अली का जवाब

Richa Chadha recalls Ali Fazal napped after proposing to her for marriage:  It may have stressed him out - Entertainment News , Firstpost

ऋचा चड्ढा बताती हैं, ‘हम लोग मेरे घर पर थे और बायोग्राफिकल कॉमेडी चापलिन देख रहे थे। मैं यह देखकर खुश थी कि वह भी फिल्म को एंजॉय कर रहा था और हमारे शौक एक से हैं। इसी दौरान मैंने कहा था, ‘यह सच में स्वीट है, आई लव यू’। लेकिन इसके बाद उसने मुझे जवाब देने में तीन महीने लगाए।’ ऋचा कहती हैं कि इससे भी ज्यादा मजेदार बात वह है, जब अली ने उनसे प्यार का इजहार किया था।

मालदीव में फज़ल ने किया ऋचा को प्रोपोज़

Richa Chadha-Ali Fazal Love Story: Proposal in Maldives, Romance in Venice  And Everything in Between

ऋचा कहती हैं, ‘मालदीव में उसने एक रोमांटिक डिनर प्लान किया था। उस दिन मेरा बर्थडे था तो मुझे लगा कि शायद इसी के लिए उसने यह प्लान किया है। हमने खाना बंद किया और शैंपेन ले रहे थे। इसी दौर अली ने मुझसे शादी करने की बात रही। वह घुटनों पर नहीं बैठा और मुझे कोई रिंग नहीं दी, लेकिन सब कुछ अच्छा था। इसके बाद उसने 10 मिनट के लिए आंखें बंद कर लीं और झपकी लेने लगा। मुझे लगता है कि शायद ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह मुझे प्रपोज करने को लेकर स्ट्रेस में था।’

Richa Chadha: Ali Fazal proposed to Richa Chadha in Maldives, the two to  tie the knot in April | Hindi Movie News - Times of India

ऋचा कहती हैं अली को लिबरल और प्रोग्रेसिव

दोनों के बीच बॉन्डिंग को लेकर ऋचा चड्ढा कहती हैं कि हमारे शौक और पसंद एक जैसे हैं। वह कहती हैं कि हमारा रिलेशनशिप किसी करिश्मे से कम नहीं है क्योंकि हम दोनों एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं। यह सबसे बड़ी बात है।

richa chadha Ali Fazal marriage registration: It's a monsoon wedding for Richa  Chadha and Ali Fazal; duo to get married in April - The Economic Times

अली को लिबरल और प्रोग्रेसिव बताते हुए कहती हैं कि यह बहुत कम ही होता है कि दो लोगों के शौक एक जैसे हों। कविता, म्यूजिक, फिल्मों से लेकर साहित्य तक में हमारी पसंद एक सी है। इंडस्ट्री में इस तरह का कोई व्यक्ति मिलना दुर्लभ होता है। हमने कभी साथ आने के बारे में सोचा नहीं था, लेकिन अपने आप ही ऐसा होता गया।

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -