असम पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली बांग्लादेश तक खुदी 200 मीटर लंबी सुरंग

 असम पुलिस को रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली बांग्लादेश तक खुदी 200 मीटर लंबी सुरंग

असम पुलिस को करीमगंज में भारत और बांग्लादेश को जोड़ने वाली एक 200 मीटर लंबी सुरंग मिली है।

पुलिस का मानना है कि सुरंग का इस्तेमाल अंतरराष्ट्रीय तस्करी या अपहरण के लिए किया जाता है। एसपी मयंक कुमार ने शुक्रवार को जानकारी दी कि इस सुरंग का पता पुलिस के रेस्क्यू अभियान के दौरान चला है। इस दौरान वहां से अगवा किए गए एक व्यक्ति को बचाया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस ने 28 दिसंबर को अपहृत दिलावर हुसैन को बचाते हुए इस छुपी सुरंग का पता लगाया। दिलावर हुसैन के अपहरणकर्ताओं ने उसके परिजनों को फोन कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
दरअसल दिलावर को बचाए जाने के बाद उसने सुरंग के बारे में पुलिस को सूचित किया। इसके बाद शुक्रवार को एक विशेष टीम ने बलिया इलाके में तलाशी अभियान चलाया। कुमार ने कहा कि सुरंग एक जंगल के अंदर गहराई में छिपी है, जिसके ऊपर कंटीली बाउंड्री है।
दिलावर ने पुलिस को जानकारी दी कि जंगल में बनी यह सुरंग बांग्लादेश के सिलहट की ओर जाती है और स्मगलिंग के सामानों और लोगों का अपरहण करने के लिए लगातार इसका इस्तेमाल किया जाता है। एसपी कुमार ने बताया कि कि बीएसएफ ने पहले ही इसको बंद करने को कहा था। दिलावर के अनुसार, यहां 92 किलोमीटर के करीमगंज बॉर्डर में करीब 63 जगह नैचुरल गैप है।


PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -