SP, मनोज कुमार,के आदेशानुसार की गई क्राईम बैठक।

 SP, मनोज कुमार,के आदेशानुसार की गई क्राईम बैठक।

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत SDPO, गणपति ठाकुर, कार्यालय की है।
SDPO, गणपति ठाकुर, ने बताया की SP, मनोज कुमार, के आदेशानुसार त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष के साथ क्राईम बैठक की गई है।
क्राईम बैठक में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के सभी थानाध्यक्षों को अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए दिशा निर्देश दिया गया की लंबित मामलों को जल्द उदभेदन करें।
साथ हीं संध्या गश्ती, रात्रि गश्ती, दिवा गश्ती को बढ़ाया जाय।


लगातार छापेमारी कर शराब से जुड़े सभी पर नकेल कसने व गिरफ्तारी करने को भी कहा गया है।
बैठक में शामिल त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष जदिया पुअनि राजेन्द्र प्रसाद, थानाध्यक्ष छातापुर पुअनि अभिषेक अंजन, थानाध्यक्ष भीमपुर पुअनि सुबोध कुमार, राजेश्वरी ओपी पुअनि विश्वनाथ प्रयास रवि, ललितग्राम ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार,अन्य मौजूद थे।

बाईट:-गणपति ठाकुर, SDPO, त्रिवेणीगंज।

संबंधित खबर -