10 साल तक बैंक खाते से नहीं हुआ ट्रांजेक्शन फिर भी निकल सकती है आपकी जमा पूँजी, जानें कैसे?
अगर आपने अपने बैंक खाते से 10 तक कोई ट्रांजेक्शन नही किया है तो आपकी जमा राशि फंस जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के अनुसार, अगर कोई उपभोक्ता अपने खाते से 10 साल तक कोई लेनदेन नहीं करता है तो उस खाते में जमा रकम अनक्लेम्ड हो जाता है।
बता दें बैंकों में हर साल दावारहित राशि में बढ़ोतरी हो रही है। वित्त वर्ष 2019 के अंत तक बैंकों में कुल दावारहित राशि बढ़कर 18,380 करोड़ रुपये हो गई। वहीं, इससे पिछले वित्त वर्ष में यह राशि 14,307 करोड़ थी।अनक्लेमड राशि बचत खाता, चालू खाता, एफडी, आरडी आदि में जमा हो सकता है। इस तरह का सारा पैसा आरबीआई के डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस (डीईए) फंड में हर महीने ट्रांसफर किया जाता है। वित्त वर्ष 2019-20 में, डीईए निधि लगभग 9 33,114 करोड़ थी। केंद्रीय बैंक की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल यह 47 25,747 करोड़ था। आइए जानते हैं कि अगर आपका या आपके रिश्तेदार का पैसा किसी बैंक में अनक्लेम्ड पड़ा है तो किसी तरह उस पर दावा कर फिर से प्राप्त किया जा सकता है।
बैंक की वेबसाइट से लें जानकारी
आरबीआई के नियम के अनुसार, हर बैंक को अपने वेबसाइट पर अनक्लेम्ड रकम का ब्योरा देना होता है। आपका जिस बैंक में खाता है, उसके वेबसाइट पर जाकर अपनी जानकारी जुटा सकते हैं। आप निष्क्रिय खाते की जानकारी जुटाने के लिए नाम और जन्मतिथि, नाम और पैन नंबर, नाम और पासपोर्ट नंबर, नाम और पिनकोड, नाम और टेलीफोन नंबर के जरिये सर्च कर सकते हैं। इससे आपको खाता की जानकारी मिल जाएगी।
क्लेम फॉर्म भरकर करना होगा जमा
जब आपको पता चल जाता है कि इस बैंक के खाते में मेरा पैसा पड़ा हुआ है तो आप उस बैंक के शखा में जाकर क्लेम फॉर्म भरकर, जमा की रसीदें और अपने ग्राहक (केवाईसी) दस्तावेजों को देकर धन का दावा करें। अगर आपका दावा बैंक के डिजिटल होने से पहले का है तो थोड़ी परेशानी हो सकती है।
ऐसे हालत में आपको अपका खाता जिस शाखा में है वहां जाना होगा। अगर आप कानूनी उत्तराधिकारी या नामांकित व्यक्ति हैं, तो आपको बैंक को जमा प्राप्तियों, पहचान प्रमाण और खाता धारक की मृत्यु प्रमाण पत्र की एक प्रति के साथ संपर्क करना होगा। दावे की वास्तविकता का सत्यापन करने के बाद बैंक भुगतान जारी करेगा।
PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE
STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES
DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n