निर्देशक हंसल मेहता के परिवार को 15 साल के लड़के ने कर दिया परेशान

 निर्देशक हंसल मेहता के परिवार को 15 साल के लड़के ने कर दिया परेशान

डायरेक्टर हंसल मेहता और उनके परिवार को महज 15 साल का एक किशोर फोन करके परेशान कर रहा था। इस सिलसिले में हंसल मेहता ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन अब उन्होंने पुलिस से शिकायत वापस ले ली है।

Writers are receiving love and respect but not monetarily, says CityLights director  Hansal Mehta | Celebrities News – India TV

एक्टर का कहना है कि आरोपी काफी कम उम्र का है, ऐसे में उसके खिलाफ एक्शन लिया जाना ठीक नहीं है। दरअसल हंसल मेहता ने एक अनजान नंबर से लगातार कॉल आने और परेशान किए जाने की शिकायत की थी। फिल्ममेकर ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी।

'Citylights' director Hansal Mehta launches his production company

इस पर उनसे कहा गया था कि उन्हें पुलिस में शिकायत दर्ज करानी होगी। इसके बाद ही कोई जांच की जा सकती है। पूरी रात उस नंबर से कॉल आने पर परेशान होने के बाद हंसल मेहता ने शिकायती ट्वीट किया था।

Director Hansal Mehta favors broadening nepotism debate, announces son's  entry in Bollywood

पूरी रात कॉल से परेशान के बाद हंसल मेहता ने ट्वीट किया है कि मामले को सुलझा लिया गया है। हंसल मेहता ने ट्वीट किया है, ‘मामला सुलझ गया है। महाराष्ट्र सरकार को ट्वीट करने के बाद मैंने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बिना वक्त गंवाए कॉलर के बारे में पता लिया गया है।

Hansal Mehta on feeling 'empowered' after Scam 1992, and telling stories  that do not pander to a mainstream audience - Entertainment News , Firstpost

लेकिन क्रैंक करने वाला वह शख्स नहीं है, जिसके नाम पर वह नंबर दर्ज है। उसकी बजाय उसका छोटा भाई परेशान कर रहा था, जिसकी उम्र सिर्फ 14-15 साल की है। वह अकसर रैंडम नंबर पर बार-बार फोन करता था। ऐसा वह मजे लेने के लिए करता था। इतनी कम उम्र के किसी व्यक्ति के खिलाफ कैसे ऐक्शन लिया जा सकता है।’

PLEASE DO LIKE, COMMENT AND SHARE

STAY TUNED FOR REGULAR NEWS UPDATES

DO VISIT OUR SOCIAL MEDIA HANDLES

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/1651984136

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t0h58n

संबंधित खबर -