बिहार: कोरोना टीकाकरण को लेकर तैयारियां हुई पूरी, कल CM नीतीश कुमार करेंगे टीकाकरण का शुभारंभ
बिहार में पहले चरण में कोरोना टीका लगाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। शनिवार को एक साथ राज्य के 300 केंद्रों पर 10 बजकर 45 मिनट पर टीकाकरण का शुभारंभ होगा। पटना में सीएम नीतीश कुमार आईजीआईएमएस स्थित केंद्र पर एक सफाईकर्मी व एक एंबुलेंसकर्मी को टीका लगवाकर इसकी शुरुआत करेंगे। गुरुवार को पहले चरण के लाभार्थियों की सूची सभी टीकाकरण केंद्रों पर पहुंचा दी गई।
पहले दिन के 100 लाभार्थियों की सूची तैयार,SMS द्वारा मिलेगी जानकारी
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार राज्य के सभी टीकाकरण केंद्रों पर पहले सफाईकर्मी व एंबुलेंसकर्मियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। सभी केंद्रों पर पहले दिन के सौ-सौ लाभार्थियों की सूची तैयार कर ली गई है। कोविन पोर्टल पर उनके नामों की स्वीकृति देते ही पहले दिन के सभी लाभार्थियों के मोबाइल पर मैसेज चला जाएगा। इसी के अनुसार शनिवार को निर्धारित समय पर टीकाकरण का कार्य होगा। सूची में शामिल कोरोना वारियर्स को शुक्रवार को एसएमएस के जरिए सूचना भेजी जाएगी।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n