BREAKING: बिहार के IGIMS से CM की मौजूदगी में हुई कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

 BREAKING: बिहार के IGIMS से CM की मौजूदगी में हुई कोरोना टीकाकरण की शुरुआत

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में शनिवार को बिहार में कोरोना के टीकाकरण का शुभारंभ हुआ।

आईजीआईएमएस में शनिवार को 11 बजे संस्थान के सफाई कर्मी रामबाबू को पहला टीका सीएम नीतीश की उपस्थिति में दिया गया। इसके बाद टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया है। दूसरा टीका एम्बुलेंस चालक अमित कुमार को दिया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में टीकाकरण की पूरी तैयारी है।

वहीं फारबिसगंज अस्पताल में पहला टीका एएनएम ऐनी बेसेंट को दिया गया। सुबह 11.30 बजे से टीकाकरण की शुरुआत हुई। किशनगंज में टीकाकरण कार्य शुरू हुआ। पहले दिन एक सौ फ्रंट लाइन स्वास्थ्य कर्मी को टीकाकरण से जुड़ी सूची में शामिल किया गया है। बहादुरगंज में कोविड 19 का पहला टीका स्वस्थ्यकर्मी संतोष झा को लगाया गया।

टीका लेने के बाद संतोष झा ने बताया कि आज देशवासियों के लिये उत्सव का दिन है। वैश्विक महामारी कोरोना का टीका आने से ‘कोरोना हारेगा देश जीतेगा’ से जुड़ा स्लोगन आखिरकार सही साबित हुआ। स्वस्थ्यकर्मी संतोष के अनुसार हर  किसी को कोविड 19 का टीका लेकर कोरोना को भगाने के मिशन में सहयोगी बनने की आवश्यकता है।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -