BPSSC ने नहीं किया दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों के लिए PT का ऐलान, करना होगा इंतजार
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग(BPSSC) ने प्रारंभिक परीक्षा(PT) की तारीखों का ऐलान नहीं किया है। आयोग ने 15 जनवरी को दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के 2446 पदों के लिए हुई मुख्य लिखित परीक्षा(MAINS Exam) का रिजल्ट जारी किया है। माना जा रहा है कि इसकी शारीरिक परीक्षा लेने के बाद ही नई बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
6 लाख अभ्यार्थियों ने किया है आवेदन
बिहार पुलिस(Bihar Police) में बड़े पैमाने पर दारोगा और सार्जेंट की बहाली हो रही है। साल 2019 में इन दो पदों के साथ सहायक जेल अधीक्षक के कुल 2446 पदों पर बहाली निकाली थी। इसके मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है। मार्च व अप्रैल में शारीरिक दक्षता परीक्षा होनी है। इसके अलावा साल 2020 में दारोगा और सार्जेंट के 2213 पदों पर बहाली के लिए विज्ञापन जारी किया गया। इसमें दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पद शामिल हैं। इसके लिए करीब 6 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। संभावना है कि पहले से जारी बहाली प्रक्रिया पूरा होने के बाद ही नई बहाली के लिए प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n