Record Breaker: गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें शुभमन गिल

 Record Breaker: गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनें शुभमन गिल

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी से अभी तक काफी प्रभावित किया है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले गिल ने ब्रिसबेन टेस्ट के आखिरी दिन 50 रन बनाकर सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। सबसे कम उम्र में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं शुभमन गिल और उन्होंने इस मामले में लिटिल मास्टर गावस्कर को पीछे छोड़ दिया है। गिल ने 21 साल, 133 दिन की उम्र में यह कारनामा किया।

गावस्कर ने 21 साल,243 दिन की उम्र में बनाया था रिकॉर्ड

अगर गावस्कर की बात करें तो उन्होंने 21 साल, 243 दिन की उम्र में ऐसा किया था। गावस्कर ने 1970-71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए अपने डेब्यू टेस्ट में चौथी पारी में नॉटआउट 67 रनों की पारी खेली थी। गिल का यह तीसरा टेस्ट मैच है, इसके साथ ही उन्होंने अपना बेस्ट टेस्ट स्कोर भी इस पारी में पार कर लिया। गिल ने इससे पहले इसी दौरे पर 50 रनों की पारी खेली थी।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -