गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने की मांग पर पुलिस अधिकारियों से आज फिर मिलेंगे किसान
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानों ने 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने की योजना बनाई है| जिसको लेकर केंद्र सरकार ने आपत्ति जताई है| इसको लेकर गुरुवार को दिल्ली में पुलिस अधिकारियों से मिलने की उम्मीद है। दो दिनों में इस मुद्दे पर होने वाली यह दूसरी बैठक होगी। बुधवार को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने 26 जनवरी को प्रस्तावित रैली के मार्ग और व्यवस्थाओं पर चर्चा करने के लिए किसान यूनियनों से मुलाकात की थी।
पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग का सुझाव दिया था, लेकिन किसानों ने इसे अस्वीकार कर दिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, किसान नेताओं को कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे पर अपनी रैली निकालने का विकल्प दिया गया था, लेकिन वे इस पर सहमत नहीं थे। किसान बाहरी रिंग रोड पर रैली निकालना चाहते हैं जो दिल्ली के कई इलाकों जैसे कि विकासपुरी, जनकपुरी, उत्तम नगर, बरारी पीरागढ़ी और पीतमपुरा से गुजरता है। किसान यूनियनों ने कहा कि उनकी तैयारियां जोरों पर हैं और अधिकारियों को इसे रोकने के बजाय “शांतिपूर्ण मार्च” की सुविधा देनी चाहिए।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n