Share Market में आई तेजी से निवेशक रहें सतर्क , आ सकती है बड़ी गिरावट
सेंसेक्स के 50,000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद निवेशकों की संपत्ति भी नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 199.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। हालांकि, बाद में बाजार गिरने पर नीचे आ गया। वहीं ब्लूमबर्ग की Report के अनुसार कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह का कहना है कि ब्याज दर कम होने और लिक्विडिटी बढ़ने से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है, लेकिन आगे रिवर्स डायरेक्शन भी दिख सकता है। एक भी खराब खबर बाजार को कमजोर कर सकता है।
भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास से लेकर कई विशेषज्ञ निवेशकों को सतर्क कर चुके हैं। दास ने हाल ही में कहा था कि भारतीय बाजार की चाल अर्थव्यवस्था से मेल नहीं खा रहा है। ऐसे में कभी भी बड़ी गिरावट आ सकती है। इससे निवेशकों को सावधान रहने की जरूरत है।
HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE
और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|
FACEBOOK-
https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416
INSTAGRAM-
https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n