बिहार: ITI में शुरू होंगे 10 नए course, प्रशिक्षण देकर मिलेगा रोजगार

 बिहार: ITI में शुरू होंगे 10 नए course, प्रशिक्षण देकर मिलेगा रोजगार

पटना के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में अब रोजगार देने वाले कोर्स पढ़ाए जाएंगे। इसी क्रम में जल्द दस नए कोर्स शुरू करने की तैयारी है। यह नए कोर्स राज्य सरकार के निश्चय को बल प्रदान करेंगे। नई ट्रेड में प्रशिक्षण पाने वालों को रोजगार के लिए भी भटकना नहीं होगा।

मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट-2 के तहत सरकार द्वारा कराए जाने वाले कार्यों में ही उनके लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री के स्तर से भी विभाग को 10 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने के प्रस्ताव पर सहमति मिल चुकी है।

मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-2 की शुरुआत

आत्मनिर्भर बिहार के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट-2 शुरू की गई है। सात निश्चय के पहले चरण के बाकी बचे कामों को भी पूरा कराया जाना है।

इन कार्यों में राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जाएंगे। इसके लिए पहले उन्हें संबंधित क्षेत्र का प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाया जाएगा। श्रम संसाधन विभाग ने इसके लिए एक समिति बनाई थी। समिति ने विभिन्न राज्यों में आईटीआई में संचालित पाठ्यक्रमों का अध्य्यन किया।

समिति ने विभाग को अध्य्यन के बाद 10 नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाने का प्रतिवेदन दिया था। हाल ही में संपन्न सीएम की समीक्षा बैठक में विभाग के प्रधान सचिव मिहिर कुमार सिंह द्वारा नए पाठ्यक्रमों को शुरू किए जाने की जानकारी दी गई। इन कोर्स को शुरू करने की स्वीकृति मिल गई है।

HINDI NEWS से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों के लिए हमें FACEBOOK पर LIKE

और INSTAGRAM पर FOLLOW करें|

FACEBOOK-

https://www.facebook.com/112168940549956/posts/165198416

INSTAGRAM-

https://www.instagram.com/p/CGRZXkMhMlx/?igshid=1u7b09t08n

संबंधित खबर -