LAC DISPUTE: 16 घंटे की बैठक से आया फैसला,16 घंटे की बैठक से आइ फैसले के अनुसार अग्रिम मोर्चे से सैनिकों को पीछे हटाएगा चीन-भारत
भारत और चीन के सैन्य कमांडरों के बीच रविवार देर रात तक हुई मैराथन बैठक में दोनों देश अग्रिम इलाकों से सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमत हो गए हैं। सोमवार को जारी संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है। पूर्वी लद्दाख में दोनों देशों के बीच मई से कायम गतिरोध को खत्म करने के लिए रविवार को नौवें दौर की बैठक हुई थी।
यह बैठक सुबह साढ़े दस बजे से लेकर रात ढाई बजे तक तकरीबन 16 घंटे चली। उसके बाद सोमवार शाम को एक संयुक्त बयान जारी किया गया है। सूत्रों का कहना है कि बैठक में सैनिकों के पीछे हटने के तौर-तरीकों पर भी चर्चा हुई, लेकिन कोई अंतिम निर्णय नहीं हो सका।
संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष एलएसी पर स्थिति को स्थिर और नियंत्रित रखने के लिए प्रभावी प्रयास जारी रखने पर सहमत हैं। दोनों पक्ष अग्रिम इलाकों से सैनिकों को जल्द पीछे हटाने पर सहमत हुए हैं। पूर्व में राजनयिक स्तर पर बनी सहमति के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी सहमति बनी है। बयान में कहा गया है कि दोनों देशों की सेनाएं
मौजूदा तनाव को कायम रखने के लिए कोर कमांडर स्तर की अगली बैठक जल्द आयोजित करेंगे। दरअसल, आठवें दौर की बैठक के बाद नौवें दौर की बैठक 78 दिनों के बाद हुई थी।
बयान के मुताबिक, सैनिकों को हटाने पर दोनों पक्षों ने स्पष्ट और विचारों का गहन आदान प्रदान किया है। बयान में बैठक को सकारात्मक बताया गया है।