अब तक नहीं मिला रुपेश हत्याकांड में कोई भी लीड , शूटर की तलाश अब भी जारी

 अब तक नहीं मिला रुपेश हत्याकांड में कोई भी लीड , शूटर की तलाश अब भी जारी

बिहार में रूपेश हत्याकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी के हाथ अब तक खाली हैं। दर्जनों लोगों से हुई पूछताछ का नतीजा बेअसर रहा। सूत्रों की मानें तो इस मामले में अब जांच टीम रूपेश के करीबियों पर नजर रख रही है। इस कांड में करीबी के शामिल होने का शक भी एसआईटी को है।

 लिहाजा, कई लोगों के कॉल डीटेल्स रिकॉर्ड भी खंगाले गये हैं। पुनाईचक के ही रहने वाले एक व्यवसायी से भी पुलिस ने घटना को लेकर पूछताछ की है।

फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी इस बाबत कोई ठोस सुराग नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। दूसरी ओर एसआईटी ने रूपेश की हत्या करने वाले शूटरों की तलाश में भी कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन नतीजा सिफर रहा। इस मामले में अगर शूटर पकड़े गये तो मास्टमाइंड का खुलासा भी हो जायेगा। 

कई मोबाइल नंबरों का लोकेशन खंगाल रही पुलिस टीम 
पुलिस टीम कई मोबाइल नंबरों का लोकेशन खंगाल रही है। अब तक तीन हजार मोबाइल नंबरों को खंगाला चुका है। सबके लोकेशन का मिलान पुलिस कर रही है। एक टीम को खासकर टेक्निकल सर्विलांस के लिये रखा गया है। जबकि दूसरी टीमें छापेमारी कर रही हैं। टावर डंप की मदद भी ली जा रही है ताकि घटना के वक्त उस इलाके में मौजूद संदिग्ध नंबरों को चिन्हित किया जा सके। 

पैसों के लेन-देन का पता लगा रही पुलिस
पुलिस इस पहलू पर भी छानबीन कर रही है कि रूपेश सिंह का किन लोगों के साथ पैसों के लेन-देन का रिश्ता था। एक बैंक खाते की जानकारी पुलिस ने ली है। इसके बाद रूपेश के अन्य बैंक खातों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। 

संबंधित खबर -