शिक्षा विभाग 90,700 षिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया षुरू करेगी: नीतीष कुमार
प्रदेष में शिक्षा विभाग जल्द ही प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के 90,700 से अधिक नियोजन की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। सीएम नीतीष कुमार इस संबंध में षिक्षा विभाग को जरूरी दिशा निर्देष जारी किए है। संजय कुमार शिक्षा विभाव के प्रधान सविच ने यह जानकारी दी, इन्होंने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि प्रदेष के मुख्यमंत्री नीतीष कुमार ने शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया मंे पूर्ण पारदर्षिता के साथ संपन्न करने को कहा गया है। अब षेडयूल जारी कर काउंसेलिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी। जानकारी के मुताबिक कुछ महिनों से काउंसेलिंग की प्रक्रिया रूकी हुई थी।
शिक्षा विभाग मेरिट सूची जारी कर 90 फीसदी नियोजन जारी कर चुकी है। फिलहाल नियोजन पत्र बांटने की कवायद काउंसेलिंग प्रक्रिया के जरिये पूर्ण की जानी है। जानकारी के मुताबिक डेढ़ साल से प्राथमिक षिक्षकों का नियोजन लंबित है। षेडयूल अगले हफ्ते काउंसेलिंग के लिए जारी होने की उम्मीद है। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।