बिहार में 8 फरवरी से छठी से आठवीं तक के स्कूल खुलेंगे
प्रदेश में आठ फरवरी से छठी से आठवीं वर्ग के सभी स्कूलों में पढ़ाई शुरू की जायेगी।
गत् षुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने स्कूलों की कक्षाओं को खोलने के संबंध में आयोजित क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में षिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने निर्णय लिया कि आठ फरवरी से सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को खोल दिया जायेगा। स्कूलांे में आठ फरवरी से षिक्षकों की मौजूदगी अनिवार्य कर दी गयी है। विधार्थियों की उपस्थिति कक्षा छह के ऊपर षत प्रतिषत नही होकर पचास प्रतिषत ही होगी। अभी फिलहाल निचली कक्षाओं को प्रारंभ करने का निर्णय हुआ है।
षिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि कक्षा नौ, दस, ग्यारह व बारह को खोलने का निर्णय चार जनवरी से लिया जा चुका है। इसमें कोरोनाा के गाईडलाईन्स को ध्यान में रखते हुए षिक्षकों व विधार्थियों की मौजूदगी पचास प्रतिषत रखी गयी थी। अब आधी उपस्थिति षिक्षको का समाप्त कर दिया गया है, स्कूल में सभी षिक्षक अब मौजूद रहेगें। उन्होंने कहा है कि कोरोना कोविड 19 के तहत जारी दिषा निर्दषों के आधार पर ही स्कूल को खोलें जायेंगे। वहीं फ्री में दो मास्क सरकारी स्कूल में पढ़ रहे बच्चों को दिये जायेंगे । वही अभिभावकों की सहमति बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जरूरी है।