इंटर की परीक्षा कल से प्रारंभ होगी
राज्य में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने इंटर की परीक्षा एक फरवरी से प्रारंभ करने को लेकर सभी डीएम व एसपी के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से गत् शनिवार को समीक्षा बैठक की है। उन्होंने कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर सभी डीएम व एसपी को दिषा निर्देष दिया है। इंटर की परीक्षा से संबंधित विस्तृत गाइडलाइन गृह विभाग की ओर से जारी किया गया है। प्रदेष के अपर मुख्य सचिव ने यथासंभव संवेदनषील परीक्षा केंद्रों पर नियमित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का आदेष दिया है।
सीसीटीवी कैमरा मुख्य स्थलों पर एग्जामीनेषन सेंटर पर स्थापित किया जाए तथा वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था एग्जामीनेषन सेंटर के बाहर करायी जाये।
जिलावार के आधार पर चुनावी प्रक्रिया के अनुरूप परीक्षा केंद्र वीक्षकों के लिए निर्धारित किया जाएं। संयुक्त ब्रीफिंग बैठक दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों का परीक्षा में प्रतिनियुक्ति के लिए आयोजित की जाएं। परीक्षा केंद्रों के नजदीक दुकानों, फोटो स्टेट केंद्र पर विषेष निगरानी रखी जाएं। परीक्षा केंद्र पर कदाचार की स्थिति की जानकारी मिलने के बाद तत्काल प्रभाव से परीक्षा को रद्द कर दिया जाएं तथा दोषी को निर्धारित कर उसके विरुद्ध प्रतिवेदन भेजा जाये।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।