Jharkhand Board Exams 2021: 9 मार्च से नहीं होगी बोर्ड परीक्षाएं, अब इस माह में कराने की तैयारी
झारखंड में 9 मार्च से होने वाली इंटरमीडिएट और मैट्रिक की परीक्षाएं टाल दी गई है. अब ये अप्रैल के अंतिम सप्ताह से शुरू होने की संभावना है. नई तारीखों को लेकर झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) जैक की एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें नई तारीखों पर निर्णय होगा.
अप्रैल मई तक हो सकती हैं
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि बोर्ड परीक्षाएं अप्रैल-मई तक कराई जा सकती हैं .अप्रैल, मई में होने वाली मैट्रिक, इंटर की परीक्षाएं एक ही साथ होंगी. पहली पाली में मैट्रिक की परीक्षाएं होगी, वहीं दूसरी पाली में इंटर की परीक्षाएं आयोजित की होगी.