Parliament Live: किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा में नारेबाज़ी करने वाले AAP के तीन सांसद सस्पेंड

 Parliament Live: किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा में नारेबाज़ी करने वाले AAP के तीन सांसद सस्पेंड

राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान दिग्विजय सिंह के राजद्रोह कानून के तहत दर्ज मामलों का मुद्दा सदन में उठाने के बाद किसानों के मुद्दे को लेकर हंगामा शुरू हो गया. इसके बाद सदन की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई. कार्यवाही दोबारा शुरू होने के बाद सभापति वेंकैया नायडू ने मार्शल बुलाकर हंगामा कर रहे तीन सांसदों को सदन से बाहर भेज दिया

राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने आम आदमी पार्टी (आप) के तीन सांसदों – संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील गुप्ता को निलंबित कर दिया. इन सांसदों ने नए कृषि सुधार कानूनों को निरस्त करने की मांग करते हुए राज्यसभा के अंदर नारेबाजी की थी. नायडू ने तीनों AAP सांसदों को निलंबित करते हुए कहा, ‘मेरे धैर्य की परीक्षा न लें, मुझे आपका नाम देना होगा और शेष निलंबन के लिए नियम 255 का उपयोग करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.’

एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सदस्यों को चैम्बर के अंदर इस तरह की अनुचित गतिविधियों से दूर रहना चाहिए. सदन की कार्यवाही की अनाधिकृत रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पर इसके प्रसार से विशेषाधिकार हनन और सदन की अवमानना हो सकती है

संबंधित खबर -