किसान आंदोलन पर रिहाना के ट्वीट के बाद किसानों के समर्थन में आए बड़े नाम, ग्लोबल मंच पर शुरू हुई बहस
अमेरिकी पॉपस्टार रिहाना की ओर से किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए जाने पर पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ ने खुशी जताई है। दिलजीत दोसांझ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में रिहाना की तस्वीर लगाई है। हालांकि उन्होंने इसके साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन मंगलवार को रिहाना के ट्वीट के बाद ऐसा करने से साफ है कि उन्होंने रिहाना को धन्यवाद देते हुए यह तस्वीर लगाई है। दिलजीत दोसांझ ने जो तस्वीर शेयर की है, वह रिहाना के पॉप्युलर सॉन्ग ‘Run This Town’ की है। दिलजीत दोसांझ शुरुआत से ही किसान आंदोलन का मुखरता से समर्थन करते रहे हैं।
लेखिका और कमला हैरिस की भांजी मीना हैरिस ने एक ट्वीट में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए लिखा कि ‘यह संयोग नहीं है कि दुनिया की सबसे पुराने लोकतंत्र (US) पर पिछले महीने हमला (कैपिटॉल हिंसा) किया गया था. और अब दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र इसका शिकार हो रहा है.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह सब जुड़ा हुआ है. हम सभी को भारत की ओर से इंटरनेट शटडाउन और किसान प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पैरामिलिट्री ताकतों के इस्तेमाल के खिलाफ आक्रोश में होना चाहिए.’
यहां हर कोई शांतिपूर्ण ढंग से बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ है।’ बता दें कि दिलजीत दोसांझ और कंगना रनौत के बीच भी किसान आंदोलन को लेकर तीखी बहस हो चुकी है। नवंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू हुआ दोनों का वाकयुद्ध एक बार फिर से पिछले दिनों उभर गया था।