बीएसएनएल ने सस्ते प्लान में एयरटेल व वोडा-आइडिया को पीछे छोड़ा
एयरटेल व वोडाफोन-आइडिया को बीएसएनएल सस्ते रिचार्ज व उस पर मिलने वाले फायदे के मामले में पीछे छोड़ दिया है। सस्ता रिचार्ज प्लान बीएसएनएल का 18 रूपये का है। जबकि एयलटेल व वोडाफोन-आइडिया सस्ता रिचार्ज वैलिडिटी के साथ 19 रूपए का है। रिचार्ज प्लान 18 रूपये वाले मे बीएसएनएल ने बदलवा कर इसमें मिलने वाला बेनेफिट्स को बढ़ा दिया है।
इस प्लान मे बीएसएनएल ने क्या बदलाव किए है जिस कारण यह प्लान एयरटेल व वोडाफोन-आइडिया से ज्यादा बेहतर है, आइये जानते है।
बीएसएनएल का सभी सर्किल के लिए 18 रूपये वाल प्लान है। पांच फरवरी 2021 से प्लान में किए गए बदलाव को लागू कर दिये जायेंगें। इस प्लान बदलाव के अंतर्गत विडियो काॅल्स, डेटा, वाॅइस काॅल्स तथा एसएमएस का काॅम्फो आॅफर मिलने लगा है।
बीएसएनएल के इस प्लान के बदलाव के बाद किसी भी नेटवर्क पर विडियो काॅल्स व वाॅइस काॅल्स का वेनिफिट मिलेगा और एक जीबी का डेटा, 100 एसएमएस भी इस प्लान के अंतर्गत दिया जायेगा। वैलिडिटी इस प्लान की दो दिनों की रखी गयी है।
एयरटेल व वोडाफोन-आइडिया के सस्ते रिचार्ज 19 रूपये के प्लान में बीएसएनएल के मुकाबले 200 एमबी डेटा, किसी भी नेटवर्क पर काॅलिग का फायदा मिलता है लेकिन एसएमएस की सुविधा इस प्लान नही मिलती। संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।