पटना पीएमसीएच को नई पुनर्विकास परियोजना के तहत् इमरजेंसी बेड 6 गुणा अधिक
राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पटना पीएमसीएच में नई पुनर्विकास परियोजना के तहत् एक साथ 6 गुना अधिक मरीजों का ईलाज होगा तथा इमरजेंसी मरीज 1204 एक साथ भर्ती किए जाएंगें। पीएमसीएच इस नई परियोजना के तहत् चैबीसों घंटे बारह तरह की आईसीयू चलेगी। सीएम नीतीश कुमार सोमवार को पीएमसीएच पुनर्विकास नई परियोजना का शिलान्यास करेंगे।
इस परियोजना में मरीजों के वार्डो में भर्ती होने वाले बेड की संख्या में तीन गुना अधिक किये जाने का लक्ष्य है। पीएमसीएच के डेवलपमेंट का स्वास्थ्य विभाग की संस्था बीएमएसआईसीएल ने जो नई परियोजना के तहत् खाका तैयार किया है उसके मुताबिक पीएमसीएच 1754 बेड वाले को 5462 बेड करने का लक्ष्य है।
इस परियोजना को तीन चरणों के द्वारा सात साल में बनाया जाएगा। इस परियोजना में भवनों 5540 करोड़ की लागत से भूकंपरोधी बनाया जाएगा। पीएमसीएच की छत पर एयर एम्बुलेंस भी उतारने की व्यवस्था की जाएगी तथा मेट्रो स्टेषन अंडरग्राउंड बनाया जाएगा।
पीएमसीएच 48 एकड़ क्षेत्र में अभी 78 भवन है। इसकी 1925 में स्थापना की गयी थी। अब नई पुनर्विकास परियोजना के अुनसार पीएमसीएच दर्जनभर भवनों में सिमट कर रह जाएगी। अस्पताल में 13334 वाहनों के लिए पार्किंग बनाया जाएगा। भविष्य में जरूरतों को घ्यान में रखते हुए पीएमसीएच में दो तरफ से एक अशोक राजपथ पर बनने वाले फ्लाईओवर तथा दूसरा लोकनायक गंगा पथ से मरीजों को तेजी से पहुंचने का इंतजाम की जाएगी।