बिहार में भर्ती परीक्षा कांस्टेबलों में फर्जीवाड़ा, जाली पहचान के साथ 650 से अधिक उम्मीदवार पकड़े गए

 बिहार में भर्ती परीक्षा कांस्टेबलों में फर्जीवाड़ा, जाली पहचान के साथ 650 से अधिक उम्मीदवार पकड़े गए

बिहार में 11880 कांस्टेबलों पदों पर भर्ती हेतु शारीरिक दक्षता परीक्षा 27 नवम्बर से चली आ रही गत् गुरूवार के दिन पूरी हो गयी। इस शारीरिक दक्षता परीक्षा दरम्यान् कि दौरान जाली पहचान के साथ 650 से अधिक उम्मीदवारों को पकड़ा गया है। पकड़े गये में 20 महिलाएं भी शामिल है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि बायोमेट्रिक पहचान उम्मीदवारों का मैच नहीं करने के वजह से इन लोगों की पहचान की गयी । पकड़े गए उम्मीदवारों के खिलाफ एफआइआर गार्डेनबाग थाने में की गयी है। तथा न्यायिक अभिरक्षा इन लोगों को भेजा गया है।


पुलिस को कुछ एजेंसियों व कोचिंग माफिया का इसके पीछे हाथ होने का षक है। जो कुछ लोगों का सहारा लेकर यह रैकेट चला रहा है। प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि दो से पांच लाख रूपये सभी उम्मीदवारों से लिये गये थे। हिरासत में लिये गये उम्मीदवारों से इसके आकाओं के बारे में पूछताछ की लेकिन अभी तक गिरफ्तरी नहीं की गयी है।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -