रिक्शा चालक की बेटी मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की फर्स्ट रनरअप बनी

 रिक्शा  चालक की बेटी मान्या सिंह मिस इंडिया 2020 की फर्स्ट  रनरअप बनी

मानसा वाराणसी तेलंगाना से वीएलसीसी मिस इंडिया का खिताब जीती है, यूपी से मीस इंडिया 2020 फस्र्ट रनर अप मान्या सिंह व दूसरी रनर अप मनिका शियोकांड को मिला है। यूपी की फस्र्ट रनर अप मान्या सिंह का काफी मुश्किल भरा सफर रहा है। उन्होंने अपनी मिस इंडिया सफर की स्टोरी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होनें जानकारी दी कि मिस इंडिया के स्टेज तक कैसे पहुंचा जा सकता है।


मान्या सिंह के पिता रिक्शा चलाने का काम करते थे। इस वजह से सब कुछ मान्या सिंह को हाथ में नहीं मिला, उन्हें इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। अपने परिवारों के साथ इंस्टाग्राम के माध्यम से तस्वीरों के साथ शेयर करते हुए कहा कि कई रातें मैनें भोजन व नींद के बिना बिताई है, मीलों पैदल सफल की है। सपने को सच करने की हिम्मत अपने आप में जुटाई। मुझे स्कूल जाने का मौका पिताजी के रिक्शा चालक होने की वजह से नहीं मिला क्योंकि किशोरावस्था से ही मुझे काम करना शुरू करना था।


मान्या सिंह ने आगे बताया कि मेरे कपड़े खुद मेरे मेरे द्वारा ही सिले हुए थे। माता-पिता पैसों की कमी के चलते परीक्षा फिस हेतू जेवर गिरवी रखें। मेरे लिए मेरी मां ने बहुत कुछ झेला है, मैं घर से चैदह साल की उम्र में ही घर से भाग गयी थी।
उन्होंने आगे कहा कि दिन में अपनी पढ़ाई करती थी, शाम को बर्तन साफ करती थी व काॅल सेंटर में रात में करती थी। किराया का पैसा बचाने के लिए मैं घंटों पैदल चलती थी।

संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -