ज़रा याद उन्हें भी कर लो – पुलवामा हमले को हुए 2 साल
पुलवामा में आंतकियों के द्वारा की गई बुज़दिलाना हरकत को दो साल गुज़र गए हैं लेकिन आज भी देशवासियों के दिलों की आग ठंडी नहीं हुई है और न ही उन जवानों के परिवार के आंखें से आंसू रुके हैं जिन्होंने अपनें जिगर के टुकड़ों के इस हमले में खोया था|14 फरवरी को कुछ लोग वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाते हैं| प्रेमी जोड़ों का इस दिन प्यार परवान चढ़ता है लेकिन इसी दिन साल 2019 में कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों ने उस समय खूनी खेला था जब हिंदुस्तानी फौज के जांबाजों का एक काफिला रवाना हो रहा था|
दोपहर के करीब साढ़े तीन बजे थे और जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर 2500 जवानों को लेकर जा रही 78 बसों के काफिले पर हमला हुआ| जैशे मोहम्मद के एक आतंकी ने विस्फोटकों से लदे वाहन को जवानों को ले जारी बस में जा मारा| जिसके बाद इतना भयानक धमाका हुआ कि बस के परखच्चे उड़ गए| जिसके नतीजे में 40 बहादुर जवान शहीद हो गए और कई शदीद तौर पर ज़ख्मी हुए थे| इस हमले की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी|
इस हमले को लेकर हर हिंदुस्तानी के दिल में बदले की आग दहक रही थी और हर किसी की ज़बान पर था कि पाकिस्तान को उसी भाषा में सबक सिखाना चाहिए | भारतीय सरकार ने बदला लेकर भी दिखाया | पुलवामा हमले के करीब 2 हफ्ते बाद यानी 26 फरवरी को भारतीय एयर फोर्स ने पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की और आतंकी ठिकानों को तबाह किया| जिसमें में करीब 300 पाकिस्तानी आतंकियों को मौत की नींद सुलाया गया था|