Sainik School Recruitment 2021: शिक्षक और क्लर्क सहित कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

 Sainik School Recruitment 2021: शिक्षक और क्लर्क सहित कई पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

सैनिक स्कूल नालंदा, बिहार और सैनिक स्कूल रेवाड़ी, हरियाणा में विभिन्न शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर वैकेंसी निकली हैं. काउंसलर, म्युजिक टीचर , कला मास्टर सहित विभिन्न पदों पर कुल 32 भर्तियां की जानी हैं. इन पदों पर भर्ती contract के आधार पर की जानी है. शैक्षणिक संस्थान में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह सुनहरा अवसर है.

सैनिक स्कूल नालंदा
आवेदन की अंतिम तिथि – 03 मार्च 2021
कुल पदों की संख्या– 19
आवेदन शुल्क – सामान्य व ओबीसी के लिए 500 रुपए, एससी-एसटी के लिए 300 रुपए.
शैक्षणिक योग्यता : अलग-अलग पद के लिए शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न है. अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व भर्ती नोटिफिकेशन जरूर देखें.

पदों का विवरण
पदों की संख्या – 19 पद
कला मास्टर – 01
बैंड मास्टर – 01
सामान्य कर्मचारी – 09
वार्ड बॉय – 03
पीईएम-पीटीआई-कम मेटरॉन – 01
नर्सिंग सिस्टर – 01
काउंसलर – 01
सामान्य कर्मचारी (अयाह) – 02

वेतनमान (प्रति माह)
– आर्ट मास्टर –
 50000 रुपये
-बैंड मास्टर – 35000 रुपये
-सामान्य कर्मचारी/वार्ड बॉय /पीईएम-पीटीआई-कम मेटरॉन/नर्सिंग सिस्टर सामान्य कर्मचारी (आयाह)- 20000 रुपये
-काउंसलर – 25000 रुपये

सैनिक स्कूल, रेवाड़ी
कुल पदों की संख्या – 13
आवेदन की अंतिम तिथि – 25 फरवरी 2021
आवेदन शुल्क- 500 रुपये

वेतनमान- काउंसलर, म्यूजिक टीचर, आर्ट मास्टर, पीटीआई कम मेट्रॉन को पे स्केल-07 का वेतन मिलेगा. जबकि मेस मैनेजर का वेतन पे स्केल- 5 और नर्सिंग सिस्टर को पे स्केल-04, लोअर डिवीजन क्लर्क को पे स्केल-2 और आयाह को पे स्केल-1 का वेतन दिया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता – पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता भिन्न-भिन्न है. आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर देख लें.

पदों का विवरण
काउंसलर- 01
म्युजिक टीचर -01
आर्ट मास्टर- 01
मेस मैनेजर- 01
वार्ड बॉय- 04
लोअर डिवीजन क्लर्क- 01
महिला सामान्य कर्मचारी (आयाह)-02
पीटीआई कम मेट्रॉन- 01
नर्सिंग सिस्टर – 01

ऐसे करें आवेदन :
आवेदन की प्रक्रिया – सैनिक स्कूल नालंदा भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म को आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रिंसिपल सैनिक स्कूल के निर्धारित पते पर भेज दें. फॉर्म के प्रारूप सैनिक स्कूल नालंदा की वेबसाइट sainikschoolnalanda.bih.nic.in और सैनिक स्कूल रेवाड़ी की वेबसाइट www.ssrw.org से डाउनलोड कर सकते हैं.

संबंधित खबर -