GATE 2021: गेट परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट आज जारी हो सकती है

 GATE 2021: गेट  परीक्षा की रिस्पॉन्स शीट आज जारी हो सकती है

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे की तरफ से आयोजित होने वाली ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट की रिस्पॉन्स शीट आज जारी हो सकती है। आपको बता दें कि प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 22 मार्च 2021 में जारी किया जाएगा। गेट परीक्षा 27 विषयों के लिए आयोजित की जाती है। इस बार आईआईटी बॉम्बे ने इस परीक्षा का आयोजन किया है। वहीं उम्मीद जताई जा रही हैं कि आंसर की 20 फरवरी को जारी की जा सकती है। रिस्पॉन्स शीट और आंसर की दोनों की गेट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी , जहां से स्टूडेंट्स इसे चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यह परीक्षा 14 फऱवरी तक ऑनलाइन आयोजित की गई थी। गेट परीक्षा 5,6, 7,12,13 और 14 तारीख को पूरे देशभर में आयोजित की जा चुकी है। परीक्षा दो पालियों (सुबह और दोपहर बाद) में हुई थी।

Image result for gate 2021

गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला में एमटेक और एमएससी कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। नये नियम के अनुसार अब बीटेक प्रोग्राम के तीसरे वर्ष के छात्र भी गेट के लिए पात्र होंगे।

संबंधित खबर -