हरिद्वार कुंभ मेले में कब-कब होगा शाही स्नान, मेला कब तक चलेगा ,यह सब जानें
कोविड-19 कोरोना महामारी का हरिद्वार कुंभ में भी असर देखने को मिल रहा है। इस महामारी की वजह से कुंभ मेले की अवधि में कमी की गयी है। इस वर्ष हरिद्वार मेला अप्रैल महिने में एक से तीस तारीख के बीच लगेगी। आपको बता दे कि कुंभ मेले का आयोजन इससे पहले 27 फरवरी को शुरू होनी थी तथा 27 अप्रैल को समाप्ती थी। लेकिन अब हरिद्वार मेले का आयोजन एक से तीस अप्रैल के बीच होगा।
हरिद्वार कुंभ मेलेे में स्नान करने हेतु आपको पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। इस बार अप्रैल महीने में 12 अप्रैल, 14 अप्रैल व 27 अप्रैल शाही स्नान के साथ हरिद्वार कुंभ मेले का समापन होगा।
कुम्भ मेले के दौरान श्रद्धालुओं को नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके तहत 72 घंटे पहले प्रत्येक व्यक्ति को निगेटिव कोविड आरटी पीसीआर रिपोर्ट लेकर आना आवष्यक होगा। धर्मशाला व आश्रम में एंट्री पास वाले व्यक्ति का प्रवेश होगा तथा अमिट स्याही का हथेली के ऊपरी भाग पर चेक्ड मार्क होगा। हरिद्वार कुंभ मेेले में आने वाले सभी व्यक्तियों को वेब पोर्टल महाकुंभ मेला 2021 पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होगा। रजिस्ट्रेशन करने वाले लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।
मेले के दौरान भजन गायन व भंडारे के आयोजन संगठित रूप से करने पर प्रतिबंध रहेगा। अनावश्यक भीड़ से कुंभ मेले में बचने के लिए सामजिक दूरी पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पर बल दिया गया है। मेले में शाही स्नान के दिन पूजन सामग्री, डेयरी, दवा, भोजन आदि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुलेंगी। इस मेले में 20 मिनट का समय श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान करने के लिए दिया जाएगा। यथासंभव पीपीई कीट से लैस कर्मी मेले में स्नान घाट एवं घाट क्षेत्र में उपस्थित रहेगें।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।