बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं … कविता के जरिए तारकिशोर प्रसाद ने पूर्व पीएम अटल जी को किया याद

 बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं … कविता के जरिए तारकिशोर प्रसाद ने पूर्व पीएम अटल जी को किया याद

बिहार का आम बजट सोमवार को विधानमंडल में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद बतौर वित्तमंत्री अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं। तारकिशोर प्रसाद ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि कोरोना काल में बिहार सरकार ने अच्छा काम किया। कोविड 19 को पराजित करने की पूरी कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान डीबीटी के जरिये 1000 रुपये गरीबों के खाते में भेजे गए। राज्य के वित्त मंत्री ने आगे कहा कि विपत्ति और बाधाओं से हम घबराते नहीं है। हम मिलकर सतत संघर्ष करते हैं क्योंकि यही जीवन का ध्येय है। बजट भाषण के दौरान तारकिशोर प्रसाद ने पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी कविता की कुछ पंक्तियां भी प्रस्तुत की।  

बाधाएं आती हैं आएं घिरें प्रलय की घोर घटाएं, 
पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,
निज हाथों से हंसते-हंसते, आग लगाकर जलना होगा।
कदम मिलाकर चलना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि आत्मनिर्भर भारत पॅकेज से बिहार को भी लाभ हुआ है। कोरोना महामारी के दौरान राज्य में 12 सरकारी लैब में आरटीपीसीआर की जांच की गई। गरीबों को डीबीटी के जरिये 1000 रुपये खाते में भेजे गए। उन्होंने आगे कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 को पराजित करने की पूरी कोशिश की और इसमें हम काफी हद तक सफल भी हुए। कोरोना काल में बिहार सरकार ने अच्छा काम किया।

संबंधित खबर -