मुहं की दुर्गन्ध हटाने के साथ-साथ ब्लड शुगर को भी कंट्रोल करने में सहायक है इलायची की चाय
आर्युेवेद के अनुसार एंटीबायोटिक तथा एंटीआक्सिडेंट इलायची में पाए जाते है। इन गुणों के वजह से इलाइची खांसी, सर्दी एवं अन्य सामान्य संक्रमण से बचने में मददगार साबित होते है।
इलाइची का उपयोग वजन को कम करने में भी उपयोग में लाया जाता है। इसके साथ ही साथ इलाइची तनान को दूर भगाने में सहायक होती है।
इलाइची उच्च रक्तचाप से निपटने में भी मददगार साबित होता है। यह कई शोधो से प्रमाणित हो चुका है। वैज्ञानिक अध्ययन के अनुसार हाई ब्लड प्रेषर, डायबिटीज जैसी बीमारी में भी इलायची की चाय पीने से कंट्रोल होता है।
इलाइची में पाए जाने वाले हाइपोलिपिडेमिक व एंटीआॅक्सिडेंट तथा एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मधुमेह रोग में रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में मददगार होता है।
संवाददाता, एबी बिहार न्यूज।