राजधानी पटना के नियोजन भवन निजी कंपनी द्वारा आठवीं पास जाॅब के आयोजन में स्नातक पास इंटरव्यू देने पहुँचे

 राजधानी पटना के नियोजन भवन निजी कंपनी द्वारा आठवीं पास जाॅब के आयोजन में स्नातक पास इंटरव्यू देने पहुँचे


बिहार की राजधानी पटना में गत् मंगलवार को एक निजी कंपनी द्वारा नियोजन भवन में जाॅब कैम्प का आयोजन किया गया था। इस जाॅब के लिए योग्यता आठवीं एवं दषवीं पास की थी। लेकिन इस जाॅब के इंटरव्यू में काफी संख्या में इंटर व स्नातक पास इंटरव्यू देने पहुंचे थे। कई वर्षो से बेरोजगार होने के कारण स्नातक पास युवा इस जाॅब के लिए इंटरव्यू देने आए थे। जाॅब बेंगलुरू में रु. 9,086 महीने की कंपनी द्वारा दी जा रही है। यहां वाषिंग मषीन आॅपरेटर तथा सिलाई मषीन आॅपरेटर हेतु अरविंद लिमिटेड कंपनी रिक्त पदों हेतु यहां पहुंची थी। विडियों काॅन्फ्रेंस के माध्यम से कंपनी के अधिकारी मीटिंग कर रहे थे।


इस कंपनी में सिलाई मषीन आॅपरेटर के लिये चालीस रिक्त स्थान थे, इसकी योग्यता दषवीं पास थी। सिलाई मषीन आॅपरेटर का जाॅब केवल महिलाओं के लिए रखे गए थे। इस कंपनी का दूसरी जाॅब वाषिंग मषीन आॅपरेटर हेतु भी चालीस रिक्तियां थी। यह जाॅब की योग्यता आठवीं पास रखी गयी थी। इस जाॅब में पुरूष को चयनित करना था।


कुल जाॅब हेतु कंपनी द्वारा 80 रिक्त पदों की वैकेंसी थी। इसमें इंटरव्यू के दौरान एक सौ दस लोग उपस्थित हुए। इनमें से 83 लोगों ने इंटरव्यु दिया। कार्यस्थल बेंगलुरू होने की वजह से कुछ युवा बिना इंटरव्यू दिये लौट गये। उन्होंने बताया कि इतने कम वेतन में बंेंगलुरू जैसे मंहगें शहर में कैसे कोई रह सकता है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -