भारत में पेट्रोल के दाम फरवरी महीने में काफी बढ़े, जाने कौन देष में पेट्रोल की कीमत सबसे कम है।

 भारत में पेट्रोल के दाम फरवरी महीने में काफी बढ़े, जाने कौन देष में पेट्रोल की कीमत सबसे कम है।

भारत में पेट्रोल की कीमत फरवरी महीने के दौरान ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। पेट्रोल के दाम राजस्थान के श्रीगंगानगर में एक सौ से ऊपर चला गया। हालांकि दुनियाभर में बहुत से ऐसे देष है जहां पेट्रोल बहुत ही सस्ते दामों में बिक रहे है। इन देषों में पेट्रोल की कीमत दो रूपये से लेकर दस रूपये तक के बीच है। पेट्रोल व डीजल की कीमतो को बताने वाली वेबसाइट हसवइंसचमजतवसचतपबमेण्बवउध् के मुताबिक भारतीय मुद्रा के अनुसार लातिन अमेरिकी देष वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत 1 रूपये 45 पैसे है। इसके बाद सस्ते पेट्रोल के मामले में ईरान का नाम आता है। जहां पर पेट्रोल 4 रूपये 39 पैसे है।


इसके बाद दूसरे देष जैसे अंगोला में 17 रूपये 77 पैसे प्रति लीटर, कुवैत 25.133 रूपये, सूडान 27.407 रूपये, कतर 29.825 रूपये, नाइजीरिया 31.568 रूपये पेट्रोल बिक रहे है।
पेट्रोल कम कीमतों में भारत के पड़ोसी देषों में भी बिक रहे है। आर्थिक रूप से कमजोर देष पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल में भी कम कीमत में पेट्रोल बिक रहे है। पेट्रोल के दाम चीन में 77.022 रूपये है, श्रीलंका में 60.452 रूपये, पाकिस्तान में 51.119 रूपये, भूटान में 49.564 रूपये तथा नेपाल में 69.054 रूपये है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -