दही भल्ले बनाने का देसी तरीका , आप भी जानें

 दही भल्ले बनाने का देसी तरीका , आप भी जानें

दही भल्ले मुंह का जायका चटपटा करने के साथ आपकी एसिडिटी की समस्या भी दूर करते हैं।दाल से बनने की वजह से इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। वहीं, हींग, पुदीना और दही के मिश्रण से पेट में जलन या दर्द से राहत मिलती है. आइए, जानते हैं कैसे बनाएं दही भल्ले-

सामग्री-

Dahi vada recipe (Dahi bhalla) - Swasthi's Recipes


4 कप उड़द दाल
2 1/2 टी स्पून नमक
1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
2 टी स्पून चिरौंजी
1 टी स्पून किशमिश

Dahi Vada Recipe: How to make soft and delicious Dahi Vada at Home |  Homemade Dahi Vada Recipe - Times Food


1/2 टी स्पून हींग
1 टी स्पून पानी
1 कप दही
1 टी स्पून नमक
जीरा पाउडर
6 टी स्पून इमली की चटनी
6 टी स्पून पुदीने की चटनी
बूंदी
अनार

विधि-
धुली उड़द दाल को 7-8 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें।
दाल का पानी निकाल लें और इसे पीस लें।
इसमें नमक, लाल मिर्च पाउडर, चिरौंजी, किशमिश और हींग डालें।
उसे अपने हाथ से फेंटे।
अब अपने हाथ से छोटी-छोटी बॉल्स बनाएं।

Dahi Vada Recipe | Shallow Fried Dahi Vada | MadhurasRecipe - YouTube


गोल्डन ब्राउन होने तक इन्हें फ्राई करें।
एक बाउल में दही लें और उसे अच्छे से फेंट लें, इसके बाद इसमें नमक और काला नमक मिलाएं।इज़ी दही भल्ला
पूरी सामग्री को अच्छे से मिलाएं।
तैयार किए गए भल्लों को पानी में भिगोकर रखें, अब इन्हें पानी में से निचोड़कर एक प्लेट में निकाल लें।इज़ी दही भल्ला इन पर दही डालें।

Veg Snacks: Exotic Indian Snacks You Must Try at Home

काला नमक, जीरा पाउडर और लाल मिर्च छिड़के।
इसके बाद इमली और पुदीने की चटनी डालें।
बूंदी और अनार डालकर गार्निश करें।

संबंधित खबर -