IRCTC का खास ऑफर, आज मिल रहा 2000 रुपए का कैशबैक, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा

 IRCTC का खास ऑफर, आज मिल रहा 2000 रुपए का कैशबैक, जानें कैसे ले सकते हैं फायदा

 Indian Railways: आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर में आपको 2000 रुपए तक का कैशबैक मिलेगा. इस ऑफर की आखिरी तारीख 28 फरवरी 2021 यानी आज है तो आप फटाफट इस ऑफर का फायदा ले लें. IRCTC ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग की सुविधा देने वाली इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की ओर से ग्राहकों को iMudra ऐप की सुविधा दी जाती है. IRCTC iMudra VISA/RuPay कार्ड पर 2000 रुपए तक के कैशबैक मिल रहा है.

IRCTC iMudra
v

IRCTC iMudra ने ट्वीट में लिखा है कि ग्राहक अपने पसंदीदा ऐप पर IRCTC iMudra पर VISA/RuPay कार्ड का उपयोग करके भुगतान करें और 5000 रुपए से ऊपर खर्च करने पर 2000 रुपए तक कैशबैक प्राप्त करें. बता दें ये ऑफर 28 फरवरी तक मान्य है.

फेडरल बैंक के साथ मिलकर किया था लॉन्च
आपको बता दें IRCTC ने फेडरेल बैंक के साथ मिलकर यह कार्ड लॉन्च किया था. iMudra वीजा कार्ड व्यक्ति भारतीय वेबसाइट पर खरीदारी, मनी ट्रांसफर और एटीएम विद्डॉल के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है.

Indian Railways offering upto Rs 2,000 cashback on shopping via i-Mudra  app: Know how to avail benefits | Personal Finance News | Zee News

इंडियन वेबसाइट पर खरीदारी में कर सकते हैं इस्तेमाल
आप अपने iMudra वीजा कार्ड का इस्तेमाल केवल भारतीय वेबसाइट पर ही खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं. इसके साथ ही खरीदारी भारतीय करेंसी में ही की जानी चाहिये.

कैसे ऐड कर सकते हैं पैसा?
आपको अपने IRCTC iMudra वॉलेट में मनी ऐड करने के लिए डेबिट कार्ड, UPI या क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. मनी ऐड करने के लिए आपको अपने iMudra ऐप पर ऐड मनी ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर राशि को चुनकर और अपने वॉलेट में लोड करने के लिए बढ़ना होगा.

IRCTC special offer, cashback of 2000 rupees being received today, know how  you can avail - AtZ News

मिलती हैं ये सुविधाएं
आपको बता दें इस ऐप के जरिए आप पानी का बिल भी भर सकते हैं. इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन शॉपिंग के साथ दोस्तों-घरवालों को पैसे भी भेज सकते हैं. आप इस सुविधा के जरिए एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं, पर उसके लिए आईआरसीटीसी मुद्रा पर साइन-अप करना जरूरी है. इस ऐप में यूजर्स को टैप एंड पे (Tap & Pay) की सुविधा मिलती हैं.

संबंधित खबर -