इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां, पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी डिटेल

 इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में अप्रेंटिस के पदों पर भर्तियां, पढ़ें वैकेंसी से जुड़ी डिटेल

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने अप्रेंटिस के कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस संबंध में आईओसीएल ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट  iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 07 मार्च 2021 है। आईओसीएल ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 05 फरवरी 2021 से खोल दी है। 

इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 346 रिक्त पदों को भरा जाएगा। जिसमें से 179 पद जनरल कैटेगरी के लिए, 80 पद ओबीसी, 36 पद एसटी, 26 पद ईडब्ल्यू, 25 पद एसटी और 12 पद पीडब्ल्यूबीडी के लिए हैं। विभाग की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 24 साल होना अनिवार्य है।

महत्वपूर्ण तिथियां- 

आवेदन शुरू होने की तारीख- 05 फरवरी 2021
आवेदन की अंतिम तिथि- 07 मार्च 2021
लिखित परीक्षा की तारीख- 21 मार्च 2021
डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन की डेट- 25 मार्च 2021

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन /आवेदन के बाद अभ्यर्थियों को विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें। 

संबंधित खबर -