कानपुर में पूरे परिवार को किराएदार महिला सिपाही के पति ने जिंदा जलाया, दो बच्चों की मौत व पति-पत्नी की हालत गंभीर

 कानपुर में पूरे परिवार को किराएदार महिला सिपाही के पति ने जिंदा जलाया, दो बच्चों की मौत व पति-पत्नी की हालत गंभीर

कानपुर देहात के अंतर्गत अकबरपुर नेहरूनगर मोहल्ले में सभासद के मकान में एक महिला सिपाही किराए पर रहती थी। गत् रविवार को रात में महिला सिपाही के पति ने मकान मालिक, उसकी पत्नी व दो बच्चों को पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। परिवार के चारों लोग आग से गंभीर रूप जख्मी हो गये। दो बच्चों की अस्पताल में कुछ घंटे के बाद मौत हो गयी। पति-पत्नी की हालत गंभीर बना हुआ है।

आरोपी वारदात के बाद वाहन के आगे कोतवाली के पास जान देने की कोशिश की, जिस दौरान आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया।
महिला सिपाही ऊषा प्रजापति नेहरू नगर के सभासद जितेंद्र कुमार के मकान में किराए पर अपने पति के साथ रह रही थी। महिला सिपाही गत् रविवार को कोतवाली में ड्यूटी पर गयी थी। डयूटी जाने के दौरान उसका पति अवनीश साथ में छोड़ने गया था। अवनीश घर वापस आने पर पेट्रोल शीशी में लेकर सभासद के परिवार के पहली मंजिल पर पहुंचा। इस दौरान सभासद की पत्नी अर्चना अपने पुत्री हर्षिता व बेटे हनु के साथ किचन में थी। महिला सिपाही के पति ने उनपर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया।
सभासद जितेंद्र आग से घिरा परिवार को देख दौड़ कर बचाने आए तो इस दौरान अवनीष ने उसे भी आग के हवाले कर दिया। इसी मकान में दूसरी महिला सिपाही अर्चना रहने वाली आग से बचाने आई तो आरोपी अवनीश उसे डंडे से हमला कर भगा दिया। अवनीश आग लगाने के बाद नीचे कूदकर मकान मालिक की कार में भी आग लगा दिया। घटना स्थल से चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके वारदात पर पहुंचकर कार की आग बुझाई व ऊपर का नजारा देख के डर गए।
घटना की सूचना लोगोें ने पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके वारदात पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया। ईलाज के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गयी वहीं सभासद की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।

आरोपी अवनीश ने घटना को अंजाम देने के बाद एक बड़े वाहन के सामने कूद कर जान देने की कोशिश की, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है।
एसपी ने कहा कि आरोपित अवनीष डिप्रेेषन में होने की खबर आ रही है। अभी घटना की वजह का पता नही चल पाया है।

संवाददाता, ए बी बिहार न्यूज।

संबंधित खबर -